इलेक्टोरल बॉण्ड काले धन को सफ़ेद करने की भाजपाई गारंटी: अखिलेश यादव

Politics

चुनाव आयोग ने गुरुवार को इलेक्टोरल बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए। इन आंकड़ों के सार्वजनिक होने के बाद देशभर में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। विपक्षी दलों की तरफ से लगातार भाजपा पर निशाना साधा जा रहा रहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर भाजपा को घेरा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, इलेक्टोरल बॉण्ड काले धन को सफ़ेद करने की भाजपाई गारंटी है। इलेक्टोरल बॉण्ड ‘Black Money Tourism’ मतलब पैसा बाहर ले जाकर वापस लाने के शुद्धीकरण की भाजपाई गारंटी है।

बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड्स का डाटा चुनाव आयोग को सौंप दिया था। अब चुनाव आयोग ने एसबीआई से मिली इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा 15 मार्च (आज) को शाम 5 बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर करने के लिए कहा गया था।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *