शीतलहर का असर: यूपी के कई जिलों में आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

State's





लखनऊ। यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। बादल छाए रहने के साथ ही दिनभर लोग बर्फीली हवाओं से कांपते नजर आए। इससे सुबह-शाम के समय सर्दी और बढ़ गई है। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए यूपी के कई जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा, खासतौर पर सुबह और रात के समय। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सर्द हवा के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा। नए साल की पूर्व संध्या पर भी कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

स्कूल और दफ्तरों में छुट्टी के चलते सड़कों पर भीड़ कम रही। लोगों ने जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकलना उचित समझा। प्रशासन ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, आवश्यक हीटर या अलाव का उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। शीतलहर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *