​दिल्ली में ED को मिला कुबेर का खजाना: गैंगस्टर के ठिकानों से सोने-हीरे के आभूषण और नोटों की गड्डियां बरामद

National

गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी और कीमती आभूषण बरामद किए हैं। 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक चली तलाशी के दौरान ईडी ने 6.24 करोड़ रुपये नकद और करीब 17.4 करोड़ रुपये मूल्य के सोने व हीरे के आभूषण जब्त किए। इसके अलावा लगभग 35 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और बड़ा डिजिटल डेटा भी कब्जे में लिया गया है।

अमन कुमार के ठिकानों से मिला खजाना

ईडी की गुरुग्राम जोनल यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि इंदरजीत का करीबी सहयोगी अमन कुमार निजी फाइनेंसरों के साथ जबरन लोन सेटलमेंट और फंड की हेराफेरी में शामिल था तथा अपराध से अर्जित धन को छिपाने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित एक परिसर से 5.12 करोड़ रुपये नकद और 8.80 करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए गए।

इंदरजीत सिंह पर दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे

इंदरजीत सिंह यादव जैम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट का मालिक और मुख्य संचालक बताया जा रहा है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली, हथियारों के बल पर धमकी और धोखाधड़ी जैसे मामलों में 15 से अधिक एफआईआर दर्ज कर चुकी है। ईडी के मुताबिक इंदरजीत कॉरपोरेट संस्थाओं—जैसे Apollo Green Energy Limited—और निजी फाइनेंसरों के बीच करोड़ों रुपये के विवादित लेनदेन में हथियारों के बल पर समझौते कराकर मोटा कमीशन वसूलता था।

यूएई से नेटवर्क संचालन की आशंका

इंदरजीत सिंह यादव फिलहाल फरार है और आशंका जताई जा रही है कि वह संयुक्त अरब अमीरात से अपने नेटवर्क का संचालन कर रहा है। इससे पहले की छापेमारी में भी ईडी ने पांच लग्जरी कारें और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की थी। जांच एजेंसी अब उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदी गई चल-अचल संपत्तियों और विदेश भेजे गए धन के स्रोतों की कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *