
—- ऑटो में छूटा बैग कुछ ही घंटों में मिला, तकनीकी निगरानी और टीम के समन्वय से मिली सफलता
आगरा। स्मार्ट सिटी के अत्याधुनिक निगरानी तंत्र और तत्पर टीम की मदद से एक नागरिक को उसका खोया हुआ बैग मिल गया। जानकारी के अनुसार, ट्रांसमुना कॉलोनी फेस 2 के रहने वाले वेद गुप्ता ऑटो में सवार होकर आईएसबीटी जा रहे थे। जल्दबाजी में वे अपना बैग ऑटो में भूल गये। उन्होंने तुरंत नजदीक स्थित पुलिस चौकी पर संपर्क किया। वहां उन्हें जानकारी दी गई कि शहर में हर जगह कैमरे लगे हुए हैं। वे तत्काल नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय से संपर्क करें। इसके बाद पीड़ित ने स्मार्ट सिटी आकर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के कमचारी सक्रिय हो गये और कर्मचारियों ने कुछ ही समय में आटो चालक को ट्रेस कर लिया पीड़ित को उसका बैग दिलवा दिया।
चीफ डाटा आफीसर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से संबंधित न केवल ऑटो का पता लगाया गया बल्कि टीम ने समन्वय कर ऑटो चालक से संपर्क साधा और खोया हुआ बैग सुरक्षित रूप से उसके असली मालिक तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके एकीकृत निगरानी सिस्टम और फील्ड टीमों के सक्रिय सहयोग से संभव हुई। उन्होंने कहा कि शहर में लगाये गये हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे न केवल ट्रैफिक मॉनिटरिंग बल्कि जनसुरक्षा में भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
मालिक ने बैग मिलने पर स्मार्ट सिटी टीम के प्रति आभार जताया और कहा कि इस सिस्टम की बदौलत लोगों का विश्वास और बढ़ा है।
