आगरा-बांदीकुई खंड में डीआरएम ने संरक्षा पर विशेष जोर दिया

Press Release उत्तर प्रदेश राजस्थान

मंडल रेल प्रबंधक आगरा ने आगरा – बांदीकुई रेल खंड का निरीक्षण किया

आगरा, 3 जुलाई। मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आज आगरा-बांदीकुई रेल खंड का निरीक्षण किया गया | मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण की शुरुआत आगरा से “विंडो ट्रेलिंग” माध्यम से की गयी, इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे कार्यों का पिछली खिड़की से जायजा लिया। अमृत भारत स्टेशन में चयनित खेडली व मंडावर महवा रेलवे स्टेशन तथा इस खंड के नदबई ,करणपुरा व श्री घासीनगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाऐ,सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन रिकॉर्ड का बारीकी से निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर चल रहे नवनिर्मित कार्यो की समीक्षा की | इस विषय में अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l आगरा-बांदीकुई खंड में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में संरक्षा पर विशेष जोर दिया गया |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ उप मुख्य इंजी./गति शक्ति  होतम सिंह,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  हर्षिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी  आफ़ताब अहमद,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (संकेत )  प्रदीप सोनी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ सामान्य  रघुनाथ सिंह एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय  तुषार बंसल व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *