गेट के अंदर कर ली नाली, निगम ने लगाये लाल निशान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। कमला नगर में एक भवन स्वामी ने नाली को घर के अंदर करने के बाद बाहर गेट लगा दिया । इससे नाली की सफाई न हो पाने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत नगर निगम के आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से कर कार्रवाई की मांग की गयी थी। इस पर नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर लाल निशान लगाते हुए दो दिन में गेट को हटाये जाने की चेतावनी दी है।
कमला नगर नमकीन गली के गोविंद राम ने शिकायत करते हुए है कि उनके पास ही रहने वाली जानकी देवी ने सरकारी नाली को अपने घर के अंदर करने के बाद बाहर गेट लगा दिया है। इससे नाली की सफाई न हो पाने से गंदगी के कारण मच्छर मक्खी पनप रहे हैं। इस पर आज निगम प्रवर्तन दल की टीम ने सुपरवाइजर दानवीर के साथ लाल निशान लगा कर दो दिन में अतिक्रमण हटाये जाने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर नियत अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो निगम स्वयं उसे ध्वस्त करा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *