तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, एसआईआर के बाद करीब 1.7 करोड़ नाम हटे

National

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। इस सूची में राज्य के करीब एक करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार एसआईआर के दौरान 97 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए।

तमिलनाडु की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अर्चना पटनायक ने बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कुल 5 करोड़ 43 लाख 76 हजार 755 मतदाता दर्ज हैं। इनमें 2.66 करोड़ महिला और 2.77 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एसआईआर से पहले राज्य में 6.41 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत थे, लेकिन जांच के बाद 97 लाख 37 हजार 832 नाम हटाए गए।

हटाए गए नामों में 26.94 लाख ऐसे मतदाता शामिल हैं जिनका निधन हो चुका है। वहीं 66.44 लाख मतदाता ऐसे पाए गए जो तमिलनाडु छोड़कर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं। इसके अलावा 3 लाख 39 हजार 278 डुप्लीकेट एंट्री सामने आईं, यानी ऐसे मतदाता जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार तीन चरणों में घर-घर जाकर किए गए सत्यापन के बावजूद 66 लाख 44 हजार 881 मतदाता अपने पंजीकृत पते पर नहीं मिले, जिसके चलते उनके नाम हटाए गए।

इसी तरह गुजरात में भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। शुक्रवार, 19 दिसंबर को प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य में 4 करोड़ 34 लाख 70 हजार 109 मतदाता वैध पाए गए हैं। एसआईआर से पहले गुजरात में कुल 5 करोड़ 8 लाख 43 हजार 436 मतदाता दर्ज थे। इस प्रक्रिया में करीब 73 लाख 73 हजार 327 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि दावा और आपत्ति की अवधि 19 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं हैं, वे आधार सहित फॉर्म-6 भरकर नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक से अधिक स्थानों पर मतदाता के रूप में नाम दर्ज होना दंडनीय अपराध है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर 27 अक्टूबर से राज्यभर में एसआईआर अभियान चलाया गया था। मतदाताओं को अतिरिक्त समय देने के लिए एन्यूमरेशन की अवधि तीन दिन बढ़ाकर 14 दिसंबर तक की गई थी। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे दावा-आपत्ति अवधि के दौरान अपने विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *