आगरा, 17 नवंबर। तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर आज ध्वजारोहण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा, सुनील कुमार यादव उपनिदेशक रहे। इस अवसर पर हुए राष्ट्रगान के समय बाजार कमैटी परिवार के सदस्य राजेश यादव , परमात्मा सिंह , अजय नोतनानी, विकास अग्रवाल , सुंदरलाल चेतवानी सत्येंद्र दुबे, दिनेश अरोरा , लाखन सिंह बघेल , मनोज गुप्ता, रितेश महाजन, सुनील कोहली, सुधीर कुमार,इमरान अब्बास , शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, उमा फौजदार ,अनुराग कुशवाह अनुराग सिंह,उत्कर्ष यादव के अलावा इंस्पेक्टर राजीव बालियान आदि उपस्थित रहे। 26 जनवरी 2018 से निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने प्रशंसा की साथ ही भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।