डेंटिफाई डेन्टल ने पूरा किया आगरा में जीरो कैविटी अभियान का पहला चरण
आगरा। शहर की प्रमुख दंत चिकित्सक एवं डिजिटल स्माइल डिजाइन स्पेशलिस्ट डॉ नेहा सक्सेना ने अपनी डेंटिफाई डेन्टल टीम के साथ पूरे आगरा में जीरो कैविटी अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण किया। जिसमें मिल्टन पब्लिक स्कूल के 2000 बच्चे, श्री राम गर्ल्स इंटर कॉलेज में 1000 बच्चे, रोज बर्ड पब्लिक स्कूल में 400 बच्चे, हिलमैन पब्लिक स्कूल में 500 बच्चे, स्टं मैरी पब्लिक स्कूल में 500 बच्चों का दंत परीक्षण किया।
डॉ नेहा सक्सेना ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ बच्चों की दांतो की देखभाल करने के तरीके, ब्रश करने के तरीके से लेकर बच्चों की उम्र के हिसाब से टूथब्रश तथा टूथपेस्ट के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। इसी के साथ डेंटिफाई टीम के अंतर्गत चलने वाले अभियान में सभी 3 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक के बच्चों की फीलिंग निशुल्क करके ताज नगरी वासियों को नई मुस्कुराहट देने के लिए सफलतम प्रयास किए गए।
उन्होंने बताया कि डेंटिफाई की इस नई उपलब्धि को आईडीए के बैनर के अंतर्गत दर्ज करके उनको इस नई मुहिम के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है। डेंटिफाई टीम में डॉ नेहा सक्सेना के साथ मुख्य रूप से डॉ स्वाति, डॉ लिली श्रीवास्तव, शिवम, अनिकेत आदि हैं।