Agra News: सिकतरा में महाराणा प्रताप स्मारक और मुजफ्फरपुरा में अहिल्याबाई क्रीड़ा स्थल का डा. मंजू भदौरिया ने किया शिलान्यास

स्थानीय समाचार

आगरा। शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकतरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के स्मारक स्थल और ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुरा भनपुरा तिराहे पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर नंदन क्रीड़ा स्थल का शिलान्यास जिला पंचायत अध्य़क्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने किया। ये दोनों कार्य जिला पंचायत द्वारा ही कराये जा रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने शिलान्यास के मौके पर वीर महाराणा प्रताप के साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं, राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के कुशल प्रशासन और लोक कल्याणकारी नीतियों को भी याद किया।

उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का अदम्य शौर्य और स्वाभिमान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है। वहीं राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का प्रशासनिक कौशल और समाजसेवा की भावना एक आदर्श उदाहरण है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि दोनों स्थलों के निर्माण के लिए दस- दस लाख रुपए का बजट रखा गया है। स्मारक स्थल एवं नंदन क्रीड़ा स्थल पर दोनों महान विभूतियों, महाराणा प्रताप और रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी ताकि भावी पीढ़ी अपने वास्तविक आदर्शो से प्रेरणा ले सके।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर,पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, राकेश धनगर, डोंगर बघेल, देवेंद्र बघेल, छोटू बघेल, ब्लॉक प्रमुख बजरंग, शिशुपाल सिंह धाकरे, अनिल चौहान, विजय पाल सिंह, गजेन्द्र परमार, युवराज परिहार, जितेंद्र सिंह, बंटी सिकरवार, जितेंद्र सिकरवार, चंद्रभान सिंह, सुनील सिकरवार, भानू सिकरवार, दशरथ सिकरवार, सोनू परमार, योगेश बघेल, सोनू रघुवंशी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *