विश्व क्षय रोग दिवस 2025: “Yes! We Can End TB” थीम के साथ डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने बढ़ाया कदम

Health

आगरा, 24 मार्च 2025: विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर गृह विज्ञान संस्थान, खंदारी परिसर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यूनिवर्सिटी कम्युनिटी रेडियो 90.4 “आगरा की आवाज़” और फूड एंड न्यूट्रिशन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रधानमंत्री क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को बढ़ावा देना था।

इस वर्ष की थीम “Yes! We Can End TB” को केंद्र में रखते हुए, विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों ने टीबी उन्मूलन में जागरूकता, समय पर उपचार और सरकारी योजनाओं की भूमिका को रेखांकित किया।

उत्तर प्रदेश में टीबी उन्मूलन के लिए ठोस प्रयास

उत्तर प्रदेश, जो देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, प्रधानमंत्री क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त भारत 2025 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. केशव चौहान ने बताया कि टीबी का इलाज अनिवार्य रूप से छह महीने तक करना चाहिए और मरीजों को नियमित रूप से दवा लेने के लिए प्रेरित करना बेहद जरूरी है। सीएमओ कार्यालय के श्री कमल सिंह (पब्लिक प्राइवेट टीबी कोऑर्डिनेटर) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से टीबी की जांच और उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्रों और शिक्षकों के बहुत से सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए.

सरकार “निक्षय पोषण योजना” के तहत टीबी मरीजों को ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इसके अलावा, “निक्षय मित्र” पहल के अंतर्गत समाज के नागरिक, संस्थाएँ और शिक्षण संस्थान टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली और मानसिक समर्थन प्रदान कर सकते हैं।

आगरा विश्वविद्यालय और सामुदायिक रेडियो की अनूठी पहल

कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि माननीया कुलाधीपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी की प्रेरणा से यूनिवर्सिटी कम्युनिटी रेडियो “आगरा की आवाज़” वर्ष 2021 से निरंतर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। इसके तहत शिक्षकों, छात्रों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 102 महिला टीबी मरीजों को गोद लिया गया है, जिन्हें नियमित रूप से पोषण पोटली दी जा रही है।

कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में प्रो. अर्चना सिंह (फूड एंड न्यूट्रिशन विभाग अध्यक्ष और कम्युनिटी रेडियो निदेशिका) ने इस पहल को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

छात्रों की भागीदारी और सामुदायिक जागरूकता

इस कार्यक्रम में छात्रों को न केवल टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें समाज में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं और टीबी के लक्षणों के प्रति सचेत करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति सिंह ने किया और सेहतमंद पोष्टीक आहार को अपनी डाइट में कैसे शामिल करें इसपर छात्राओं को सही जानकारी भी प्रदान की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रेडियो कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना ने दिया। तकनीकी सहयोग रेडियो इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव ने किया। प्रमुख उपस्थितियों में प्रो. अचला गक्कर, डॉ. ममता, डॉ. नेहा, डॉ. अनुपमा, डॉ. प्रिया और कनुप्रिया शामिल रहीं।

निष्कर्ष: “Yes! We Can End TB” की दिशा में बढ़ता भारत

उत्तर प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों के सामूहिक प्रयासों से टीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डिजिटल एक्स-रे मशीनें, मोबाइल हेल्थ क्लीनिक, एआई-आधारित टीबी जांच और आउटरीच कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

“Yes! We Can End TB” की थीम के साथ, भारत 2025 तक टीबी मुक्त देश बनने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *