आगरा-29.01.2025/मा. अध्यक्ष, वैयक्तिक सहायक श्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान जी द्वारा दिनांक 30.01.2025 को महिला जनुसनवाई/समीक्षा बैठक प्रस्तावित थी, जो अपरिहार्य कारणों वश निरस्त कर दी गई है।