नई दिल्ली। ChatGPT दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स में से एक है. हाल ही में कंपनी ने इसका नया वर्जन GPT-40 लॉन्च किया है. यह GPT-4 के मुकाबले दोगुनी स्पीड से काम करेगा. OpenAI ने इसमें इमोशन को समझकर जवाब देने की क्षमता भी दी है.
हाल ही में OpenAI ने एक इवेंट ‘स्प्रिंग अपडेट्स’ का आयोजन किया. इसमें कंपनी की चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती ने नए और पावरफुल AI मॉडल GPT-40 का ऐलान किया. ChatGPT बनाने वाली कंपनी का यह सबसे एडवांस एआई मॉडल है.
नया मॉडल वॉइस, टेक्स्ट और इमेज को बेहतर तरीके से समझ सकता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें इमोशन की भी सपोर्ट दी है, ताकि यह इंसानों की तरह भावनाएं समझे और जवाब दे सके.
– एजेंसी