आगरा, 6 जनवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आगामी जी-20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम हेतु चल रहे फतेहाबाद रोड पर सौन्दर्यीकरण कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। विकास कार्य और सौन्दर्यीकरण कार्य को मजबूत और गुणवत्तापूर्ण व ससमय कराने तथा विद्युत खम्भों व अनियोजित तारों को समायोजित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इधर वीआईपी रोड, अर्जुननगर रोड तथा माल रोड पर भी विकास कार्य जोरों से कराये जा रहे हैं। ईदगाह बस अड्डे के आसपास जो खोखे , ठेले आदि रखे थे, उनको हटवा दिया गया है। वहां दीवारों की मरम्मत , बिजली के तारों को बांधने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री निखिल टीकाराम फुंडे, अपर सिटी मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) श्री ऋषि साहू सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।