आगरा, 22 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बटेश्वर आगमन की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक की। कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दायित्व बांटे। विभिन्न व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी बनाए गए। हेली पोर्ट स्थल, हेलीकॉप्टर सेवा, पुष्पवर्षा, शिलापट्ट अनावरण, मंचीय व्यवस्था, पार्किंग,सभास्थल, सांस्कृतिक संकुल पर होने वाले कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि हेतु नोडल अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट के दायित्व का निर्धारण किया गया।