मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
ताजनगरी फेस 2 में एडीए हाइट्स का किया निरीक्षण, बिल्डिंग व फ्लैट्स का गुणवत्ता के साथ जीर्णोद्धार का काम करने के दिये निर्देश
आगरा. 16 जनवरी। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने आज आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान साथ में एडीए वीसी चर्चित गौड़ , सचिव श्रीमती गरिमा सिंह , अवर अभियंता अविन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा इनर रिंग रोड के टोल पर बनाये जा रहे यूटिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। यूटिलिटी सेंटर में एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, पार्किंग, टॉयलेट, पाथवे, सर्विस रोड़ और कियोस्क का निर्माण किया जाएगा। मंडलायुक्त ने कियोस्क के साइज बढ़ाने एवं ले आउट को रिडिजायन करने के निर्देश दिए साथ ही गुणवत्ता के साथ सभी काम मार्च माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। पास में ही एडीए द्वारा बनाये जा रहे एंट्री गेट का निरीक्षण किया। यहां कास्टिंग बिछाए जाने का काम चल रहा था। एंट्री गेट की डिजायन को देखा। इस काम को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद रमाडा फ्लाईओवर के नीचे चल रहे विकास कार्यों को देखा। यहां सड़क के दोनों ओर तीन पॉइंट पर स्कल्प्चर, ग्रीनरी और फाउंटेन लगाकर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। मंडलायुक्त ने तीनों पॉइंट और फ्लाईओवर पर आकर्षक लाइटें व फ़साड़ लगाने के निर्देश दिए। एक्सप्रेसवे से आगरा के प्रवेश करने वाले लोगों व पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए एक साइनेज बोर्ड लगाने को कहा जिस पर आगरा के सभी सरंक्षित व ऐतिहासिक स्मारकों, प्रमुख स्थलों की जानकारी दिखाई दे।
तत्पश्चात मंडलायुक्त ने महुआ खेड़ा, एत्मादपुर मदरा के आसपास, बरौली (दिगनेर रोड़), बरौली अहीर क्षेत्र में एडीए की जमीन का अवलोकन किया। सभी जमीनों पर कब्ज़ा लेते हुए बाउंड्रीवॉल/फेंसिंग करवाने, एडीए का बोर्ड लगाने एवं इन जमीनों को लेकर प्रोजेक्ट प्लान करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। ग्वालियर रोड़ की तरफ जाने वाले इनर रिंग रोड की सर्विस रोड़ को भी देखा। एंड पॉइंट पर साइनेज बोर्ड लगाने को कहा। इससे आगे एनएचएआई द्वारा लगभग 8 किमी लंबा कनेक्टिविटी रोड़ बनाया जा रहा है। इसके अलावा रैपुरा जाट से मंडावली तक लगभग 12.5 किमी लंबा दूसरा कनेक्टिविटी रोड़ बनाया जा रहा है। मौके पर मौजूद एनएचएआई अधिकारियों से कार्य प्रगति के बारे में पूछा। निर्धारित समय पर दोनों प्रोजेक्ट कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद फतेहाबाद रोड पर सपा कार्यालय के सामने खाली पड़ी एडीए की जमीन को लेकर प्लान बनाने और ताजनगरी फेस 2 में ब्रजधाम कॉलोनी के अंदर जमीनों से अतिक्रमण हटाने के साथ बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
ताजनगरी में एडीए हाइट्स का निरीक्षण किया। यहां सभी 9 टॉवर बिल्डिंग में प्राइवेट फर्म द्वारा किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति देखी। अवगत कराया गया कि अभी 2 टॉवरों पर बाहरी दीवारों और अंदर फ्लैट्स पर काम चल रहा है। लगभग 80 प्रतिशत काम हो गया है। मंडलायुक्त ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीए हाइट्स में रह रहे लोगों ने मंडलायुक्त से मुलाकात की और पीपीपी मोड पर संचालित क्लब हाउस की सुविधा न दिए जाने एवं गेट बंद होने की समस्या रखी। जिस पर ADA को क्लब हाउस द्वारा मेम्बरशिप दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया।