आगरा, 8 फरवरी। जी-20 समिट में आने वाले मेहमानों को जिस मार्ग से ले जाया जाएगा, उन पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य व्यवस्थाएं की गयी हैं। इन्हीं व्यवस्थाओं का बुधवार की रात मंडलायुक्त अमित गुप्ता ,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे एवं अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम तथा मुख्य विकास अधिकारी समेत कई अधिकारियों ने अजीत नगर से रात्रि में निरीक्षण किया। जिसमें बैटरी वाली गाड़ी में बैठकर अधिकारी निकले। सबसे पहले उन्होंने अजीतनगर गेट, सेल्फी फ्वाइंट की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके पश्चात ईदगाह चौराहे का निरीक्षण किया। इसी तरह प्रतापपुरा आदि मार्ग पर आगे बढ़ते गये। उसमें जहां जो भी कमियां मिलेंगी, उन्हें कल तकपूरा कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मेहमान 10 फरवरी से ही ताजनगरी पहुंचना शुरू हो जाएंगे। उनके लिये वीआईपी रोड, माल रोड, फतेहाबाद रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इन्हीं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आज रात को निकले। जहां जो कमियां निकलीं, उन्हें दूर करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये। मामला वीवीआईपी का है। इसलिये जिला प्रशासन के अधिकारी कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। वैसे भी सजावट इतनी अच्छी है कि जो भी राहगीर इन रास्तों से गुजर रहे हैं, वे सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं।