मंडलायुक्त ने प्रवर्तन कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर चारों प्रवर्तन प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी

Press Release उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की 39वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न

यातायात नगर में अवशेष भूखण्डों के आंवटन और पचवान आवासीय योजना को लाॅन्च करने के निर्देश

आगरा. 10 जनवरी 2024. आज शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय लघु सभागार में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की 39वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 38वीं बोर्ड बैठक के कार्यवत्त की पुष्टि की गयी। विगत बोर्ड बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन आख्या की स्थिति पर चर्चा की गयी। जिओरेफरेन्सिग में कन्वर्ट कराये गए फिरोजाबाद-शिकोहाबाद महायोजना 2031 (कन्वर्जन) के प्रतिवेदन प्रति एवं मानचित्र की हस्ताक्षरित काॅपी शासन से मंगाने के निर्देश दिए गये।

बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुए प्रस्ताव

– यातायात नगर योजना के अवशेष भूखण्डों की बिक्री हेतु स्वीकृत तलपट मानचित्र को पुनरीक्षित करते हुए विकास कार्य हेतु डीपीआर के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। चर्चा उपरांत पुनरीक्षित तलपट मानचित्र को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

– टूण्डला क्षेत्र की पुनः जीआईएस बेस्ड महायोजना तैयार करने हेतु एओआई का निर्धारण हेतु प्राधिकरण पर पड़ने वाले वित्तीय व्ययभार की सहमति के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। चर्चा उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।

– होटल निर्माण हेतु अपेक्षाएं और पेट्रोल फिलिंग स्टेशन कम सर्विस स्टेशन में प्रवेश व निकास मार्ग से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। शासनादेश को अंगीकार किए जाने हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।

– दौलतपुर आवासीय योजना में अनिस्तारित संपत्तियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए अवशेष भवनों का ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटन किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

बैठक के अंत में प्राधिकरण की प्रवर्तन और आय-व्यय की समीक्षा की गयी। विगत 8 माह में सिर्फ 17 प्रकरणों में ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। शमनित मानचित्रों में 4.50 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 13 लाख की ही आय हुई। डिफाॅल्टर्स को भेजे गये नोटिस के बावजूद आंवटन निरस्त की कार्यवाही नहीं की गयी। सिर्फ दो ही प्रकरण में सीलिंग की कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन की धीमी कार्रवाई को लेकर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रवर्तन कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर चारों प्रवर्तन प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने तथा भविष्य में प्रवर्तन स्थिति में सुधार न होने पर निलंबन की संस्तुति किए जाने के निर्देश दिए। वहीं प्राधिकरण की आय बढ़ाने हेतु मण्डलायुक्त ने इसी वित्तीय वर्ष में यातायात नगर में अवशेष भूखण्डों के आंवटन और पचवान आवासीय योजना को लाॅन्च करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, एफएसडीए उपाध्यक्ष/नगरायुक्त  ऋषिराज, सचिव  राजेन्द्र कुमार, सह नियोजक श्रीमती स्मिता निगम, सहायक अभियंता  अकरामुद्दीन, अधीक्षण अभियंता जल निगम, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी और सदस्य के रूप में  कन्हैया लाल,  अश्विनी भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *