खेलेंगी एस जी एफ आई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, दीवा गुप्ता प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं
आगरा वापस लौटने पर फूलमालाएं पहनाकर किया गया जोरदार स्वागत
आगरा। महाराष्ट्र स्थित पुणे शहर जलगांव के अनुभूति इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल में 16 से 18 सितंबर तक खेली गई सी आई एस सी ई की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा ज़ोन की बालिका ताइक्वांडो टीम ने शानदार प्रदर्शन कर
उत्तर प्रदेश और आगरा का नाम रोशन किया ।
परिणाम इस प्रकार हैं:-
🥇स्वर्ण पदक विजेता:
1. दीवा गुप्ता (बालिका वर्ग अंडर 19 वर्ष +68 किग्रा भार वर्ग) में
2. कुंजिका बिंदल
(बालिका वर्ग अंडर 19 वर्ष -44 किग्रा भार वर्ग) में
3. मान्या अग्रवाल
(बालिका वर्ग अंडर 19 वर्ग – 49 किग्रा भार वर्ग) में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर आगरा ज़िले एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
🥉कांस्य पदक विजेता:
अनन्या गुप्ता
-दीवा गुप्ता को इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
उपरोक्त सभी बालिका खिलाड़ी कमला नगर स्थित लक्ष्मण पार्क ताइक्वांडो अकादमी पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा से पिछले 3 वर्षों से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।
उल्लेखनीय है कि दीवा ने पिछले वर्ष 2024 में विदिशा मध्य प्रदेश में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की 68वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ष के +68 किग्रा भार वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीता था ।
आगरा लौटने पर कमला नगर स्थित लक्ष्मण पार्क ताइक्वांडो अकादमी पर सभी बालिका विजेता खिलाड़ियों का फूलमालाएं पहनाकर
जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया ।
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एम.सी. शर्मा,सचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने अपने उदबोधन में कहा, “आगरा की इन बेटियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल शहर का गौरव बढ़ाया, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इन बेटियों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से साबित कर दिया कि आगरा की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं।इनके इस प्रदर्शन ने ताइक्वांडो के क्षेत्र में आगरा की धाक को और मजबूत किया है।