जिला टेबल टेनिस के ट्रायल 27 जुलाई को तिरूपति स्पोर्टस एकेडमी शास्त्रीपुरम में

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 21 जुलाई। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यू.पी. टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक / बालिका टेबल टेनिस खेल की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता मथुरा में आयोजित की जायेगी। प्रदेशस्तरीय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स तिरूपति स्पोर्टस एकेडमी निकट डी.पी. एस. शास्त्रीपुरम सिकन्दरा, आगरा पर कराये जायेगे। जनपदीय ट्रायल 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से, मंडलीय ट्रायल 29 जुलाई को 11 बजे से तथा प्रदेशीय प्रतियोगिता 2 से 8 अगस्त तक मथुरा में होगी।

जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिका की जन्मतिथि 01.01.2008 के बाद की नही होनी चाहिए। जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में बालक/बालिका टेबल टेनिस खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर तिरूपति स्पोर्टस एकेडमी निकट डी.पी.एस. शास्त्रीपुरम सिकन्दरा, आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बालक/बालिका खिलाड़ियों की प्रविष्टि निःशुल्क हैं। चयन ट्रायल्स सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु डा०अल्का शर्मा, सचिव जिला टेबल टेनिस संघ आगरा के मो0न0-9456470804 पर कर सकते हैं। यह जानकारी आरएसओ सुनील चंद जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *