आगरा।जनपदीय माध्यमिक विद्यालय नेहरू हॉकी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अगस्त को तथा 23 अगस्त को मंडलीय प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर प्रातः 9:00 बजे से खेली जाएगी। समस्त प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि अपने विद्यालय की बालिका टीम को जनपदीय प्रतिभाग हेतु 5-5 पात्रता पत्र जन्म प्रमाण पत्र या खेल टीसी आधार की प्रमाणित अभिलेखों के साथ प्रभारी या अन्य किसी शिक्षक के साथ खेल पोशाक में भेजने का कष्ट करें। संयोजिका एवं प्रधानाचार्य डॉ शालिनी गर्ग ने कहा कि अन्य जानकारी के लिए क्रीड़ा प्रभारी गुरु प्यारी से फ़ोन न0- 8630413234 पर संपर्क कर सकते हैं।