आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जूनियर बालक बॉक्सिंग ट्रायल एकलव्य स्टेडियम में होंगे। जिसमें जनपदीय ट्रायल 21 अक्टूबर को तीन बजे से और मंडलीय ट्रायल 22 अक्टूबर को दोपर एक बजे से होंगे। जबकि प्रदेशीय ट्रायल 30 अक्टूबर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ पर होंगे। जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ी की जन्मतिथि 01.01.2006 से 31 दिसम्बर, 2007 के मध्य जन्मे मुक्केबाज ही चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकेंगे। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड एवं चिकित्सा आयु प्रमाण-पत्र अवश्य लाना अनिवार्य है। जनपद के समस्त स्कूल / कालेज के प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल के बालक खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षक के साथ एकलव्य स्टेडियम आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बालक खिलाडियों की प्रविष्टि निशुल्क है। यह जानकारी कीड़ा अधिकारी आगरा मण्डल सुनील चन्द्र जोशी ने दी।