आगरा। डीपीआरओ और, पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे के अधिकारी ग्वालियर रोड स्थित नगला माकरौल के आसपास हो रहे भीषण जलभराव की समस्या से रूबरू हुए। उन्होंने देखा कि किस तरह स्थानीय वाशिंदे और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से महामारी फैलने की आशंका दिखाई दे रही है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर के अनशन व धरने के बाद से जिला प्रशासन के द्वारा जलभराव की समस्या का संज्ञान लेकर स्थानीय प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया था।
बताया जाता है कि कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य की मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता के उपरांत ग्वालियर रोड के दोनों तरफ संबंधित विभागों द्वारा नाला बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उधर बरसात के इस मौसम में हो रहे जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु भी प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में डीपीआरओ मनीष कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हरीश कुमार, सहायक विकास अधिकारी दिनेश चंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से ग्वालियर रोड पर जलभराव का जायजा लिया। सचिव नीतू शर्मा को लगातार पंपसेट लगाकर जलभराव को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी सूरत में जलभराव नहीं होने देने और मौके पर गड्ढों को शीघ्र भरवाने की बात कही। डीपीआरओ मनीष कुमार ने बताया कि सम्बंधित विभागों के समन्वय से यहां पर समस्या का स्थायी समाधान शीघ्र होगा। सराय मलूक चंद से नगला मकरोल इटौरा तक के दोनों तरफ नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एनएचएआई द्वारा पीडब्ल्यूडी को भी सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान किसान नेता श्याम सिंह चाहर, ग्राम प्रधान गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।
ग्वालियर रोड के दोनों तरफ नाला निर्माण हेतु विगत दो जुलाई को मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा हमें सकारात्मक आश्वासन मिला है। शीघ्र ही इस दिशा में कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा। तात्कालिक रूप से स्थानीय क्षेत्र में जलभराव को दूर करने हेतु आवश्यक प्रबंध करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह रावत, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह, रामू चौधरी ,टीटू कुशवाह, कुमरपाल, गौरव भगौर प्रधान आदि मौजूद थे।