आकर्षक बंगाली सुंदरियों गार्गी कुंडू और रानी मुखर्जी के बीच अद्भुत समानताओं की चर्चाएं

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग) : सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है और इस बार दो बंगाली सुंदरियों गार्गी कुंडू और रानी मुखर्जी के बीच अद्भुत समानता की चर्चा है। गार्गी के हाल ही में जियो हॉटस्टार सीरीज़ सोसाइटी में आने और उनके ग्लैमरस सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद इंटरनेट पर लोग दंग रह गए हैं।

एक यूज़र ने सवाल किया, “क्या ये कुछ कुछ होता है के दिनों वाली रानी मुखर्जी हैं?” एक और ने कहा, “क्या समानता है! मुझे दो बार देखना पड़ा!” उनकी भावपूर्ण आँखों से लेकर उनके सुरुचिपूर्ण व्यवहार तक, इन समानताओं ने ऑनलाइन तुलनाओं की एक लहर सी पैदा कर दी है। जहाँ कुछ प्रशंसक इसे एक हमशक्ल का पल मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे सिर्फ़ पुरानी यादें कह रहे हैं।

इन सब बातों के बावजूद, गार्गी अपनी राह खुद बना रही हैं। सुंदर, ज़मीन से जुड़ी और ताज़गी से भरपूर। चाहे यह संयोग हो या भाग्य, एक बात तो स्पष्ट है कि इस समानता पर हर कोई चर्चा कर रहा है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *