आगरा.21.05.2024/ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शुभांगी शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आपदा विशेषज्ञ शिवम कुमार मिश्रा द्वारा बढ़ते लू प्रकोप से बचाव हेतु ऑनलाइन लिंक बना कर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को लिंक के माध्यम से शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक से अनुरोध किया है कि https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSelvSLxr8IRCm83QnFk1L6uEqq5VUjwGFkhavumAQTfaB70Fg/viewform?usp=sf_link लिंक से लू-प्रकोप से बचाव हेतु प्रतिज्ञा लें व अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करें। यह पहल समस्त नागरिकां के द्वारा एक जागरूक व सशक्त समुदाय बनाने में आपका योगदान दर्ज करती है और आपदा में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी है।