10 अप्रैल को स्ट्रीम होगी दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘चमकीला’

Entertainment

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर और इम्तियाज अली की डायरेक्टड फिल्म ‘चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। लेकिन उसके पहले इस पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उनके फर्स्ट रिव्यू को देख ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म वाकई कमाल की है, जो दिवंगत महान गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।

सोमवार, 8 अप्रैल की शाम ‘नेटफ्लिक्स’ ने MAMI के साथ मिलकर ‘चमकीला’ का प्रीव्यू आयोजित किया, जिसमें मृणाल ठाकुर, अवनीत कौर, श्वेता बसु प्रसाद, इश्वाक सिंह और भुवन बाम सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। स्क्रीनिंग के बाद, श्वेता और इश्वाक ने अपना रिव्यू शेयर किया और बताया कि ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए।

श्वेता बसु प्रसाद ने किया ‘चमकीला’ का रिव्यू

MAMI टीम के साथ समीक्षा साझा करते हुए श्वेता ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से अन्य लोगों को फिल्म देखने की सलाह दूंगी। यह एक लाइव कॉन्सर्ट फिल्म की तरह थी। मैं उस शख्स (अमर सिंह चमकीला) को बहुत बेहतर जानती हूं। मुझे लगता है कि लोगों को इसे दिलजीत, इम्तियाज सर और संगीत के लिए देखना चाहिए। यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है।’

इश्वाक ने भी फिल्म को बताया शानदार

इश्वाक ने साझा किया, ‘यह मूवी लोगों की जरूर देखने वाली फिल्मों की लिस्ट में होनी चाहिए। यह बहुत खास फिल्म है। यह बहुत इंस्पिरेशनल और मोटिवेशनल फिल्म है। और, इसमें इम्तियाज अली की हिम्मत और जुनून दिखाई दे रहा है।’

वहीँ X यूजर ने लिखा, ‘चमकीला बहुत ही शानदार फिल्म है। इम्तियाज अली ने इसका कमाल का निर्देशन किया है। बहुत अच्छे से कहानी कही और एआर रहमान का म्यूजिक भी शानदार है। दिलजीत दोसांझ ने भी बढ़िया काम किया।’

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *