आगरा, 6 अप्रैल।संकट मोचन वीर बजरंग बली बाबा की जय जय कार हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति भाव के साथ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ताज रोड पर मनाया। विधि विधान के साथ यज्ञ हवन पंडित ब्रह्मदेव शर्मा प्रवीन शर्मा द्वारा गुरु जी द्वारा आशीष वचन के साथ विख्यात भजन सम्राट ब्रजकिशोर भैया जी द्वारा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान कर संगीतमय भजन कीर्तन की रसधारा ले भक्तो को भिगोया।
1, मेरे सर पर रख दो बाबा अपने यह दोनों हाथ,, 2, ठाकुर हमरे श्री रमण बिहारी हम श्री रमण बिहारी के,,,,3 दुनिया चले ना श्रीराम के बिना रामजी चले ना हनुमान के बिना,,,, है दुख भंजन मारूति नंदन सुनलो मेरी पुकार पवन सुत बिनती बारम्बार ,,,,
बाबा के भक्ति भजनों की प्रस्तुतति देकर बाबा की उपमा का गुणगान किया भक्ति भजन सुन सभी वीर बजरंगी हनुमान
बाबा के दरबार मे भक्तों ने मंत्रमुग्ध होकर झूमते नाचते अपनी उपस्थित दी भक्तो द्वारा बाबा को छप्पन भोग लगे भव्य सजा फूल बंगला बाबा के अद्भुत श्रंगार के दर्शन श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर किये सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु जंगल वाले बाबा के मंदिर आता है बाबा उसकी सब मुरादे पूरी करते हो भक्तो ने तीन दिवसीय भव्य आयोजन में शामिल होकर अपना जीवन सफल किया ।जगमग रोशनी से सजा बाबा का मंदिर रंगीन गुब्बारे भव्य फूलों की सजावट अलौकिक छटा बिखेरे मंदिर परिसर हजारों भक्तों ने दर्शन कर हनुमान जन्मोत्सव पर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया तीन दिवसीय कार्यक्रम मैं आये सभी भक्तों को गुरु जी सुरेंद्र भारद्वाज द्वारा आज के पावन पर हनुमान जन्मोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दीं। सभी के जीवन में बाबा खुशियां लाए सब के भंडार भरे रहे विशाल आरती तत्पश्चात सभी ने भोग लगी बाबा की प्रसादी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पंडित योगेश भारद्वाज ,पंडित अवधेश शास्त्री, पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी,बंटी ग्रोवर, आचार्य अमन तिवारी, मोहित गोस्वामी, अमित कपूर, गोपाल शुक्ला, हेमलता, डोली भारद्वाज, माधव भारद्वाज आदि मौजूद रहे।