डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर तंज: “EVM पर भरोसा नहीं तो राहुल-अखिलेश दे दें इस्तीफा… 

Politics

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनके समर्थकों को EVM पर विश्वास नहीं है, तो उन्हें लोकसभा से इस्तीफा देकर चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से पुनर्निर्वाचन कराने की अपील करनी चाहिए। इससे उनकी “असली राजनीतिक हैसियत” सामने आ जाएगी।

केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा “यदि कांग्रेस, सपा एंड कंपनी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, तो उनके प्रमुख नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उनका परिवार लोकसभा से इस्तीफ़ा देकर बैलेट पेपर से चुनाव लड़ें। इससे जनता के सामने उनकी वास्तविक राजनीतिक ताकत उजागर हो जाएगी, जैसे बिहार में तेजस्वी यादव की पोल खुली थी।”

उन्होंने यह पोस्ट करते हुए विपक्ष की ओर से ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों को “बहानेबाज़ी और राजनीतिक फ्रस्टेशन” करार दिया।

कांग्रेस के वॉकआउट पर भी साधा निशाना

डिप्टी सीएम मौर्य ने संसद में कांग्रेस के वॉकआउट को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा “अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात सुनते ही तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी कांग्रेस संसद का मैदान छोड़कर भाग खड़ी होती है।”

उन्होंने कहा कि विपक्ष देशहित के मुद्दों पर बहस से बचता है और केवल राजनीतिक विरोध की भावना से फैसलों पर सवाल उठाता है।

केशव मौर्य के इस बयान ने यूपी की सियासत में नई गर्मी ला दी है, वहीं विपक्षी दल इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *