डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- राहुल गांधी कांग्रेस की ऐसी पहेली, जिसे उनकी अपनी ही पार्टी नहीं समझ पाई

Politics

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि “राहुल गांधी कांग्रेस की ऐसी पहेली हैं, जिसे उनकी अपनी पार्टी आज तक समझ ही नहीं पाई।” मौर्य ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की कार्यशैली से आजिज़ आकर कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो गए हैं।

डिप्टी सीएम ने लिखा, “राहुल गांधी कांग्रेस की एक ऐसी पहेली हैं जिसे उनकी पार्टी समझने में नाकाम रही है, इसलिए उनसे आजिज़ आकर कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पार्टी से अपना पिंड छुड़ाकर दूसरे दलों का दामन थामा है।” मौर्य का यह बयान उस समय आया है जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और कई अहम मुद्दों पर बहस हो रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने चुनाव सुधार, वंदे मातरम् और अन्य मुद्दों पर चर्चा के दौरान सरकार की नीतियों पर कड़ा रुख अपनाया था। मौर्य का यह बयान उसी का राजनीतिक जवाब माना जा रहा है।

सत्र में चुनाव सुधार और राजनीतिक पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार मंथन जारी है, जिससे संसद का माहौल गर्म बना हुआ है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *