डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया प्रेमानंद जी का आशीर्वाद, समाज सेवा और भगवत प्राप्ति पर मिला मार्गदर्शन

State's

वृन्दावन। श्रीराधा रानी जी के परम भक्त दिव्य एवं पूज्य संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के दर्शन करने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सपत्नीक दर्शन करने पहुंचे थे।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आज वृन्दावन धाम में अपने ओजस्वी, प्रभावशाली उपदेशों से करोड़ों लोगों के जीवन में आध्यात्मिक एवं धार्मिक चेतना को जाग्रत कर उनके जीवन को प्रकाशित करने वाले श्रीराधा रानी जी के परम भक्त दिव्य एवं पूज्य संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

ईश्वर ने बड़ा पद दिया है. आगे और बड़ा पद मिलेगा’…

प्रेमानंद महाराज ने यूपी के डिप्टी सीएम को यही आशीर्वाद दिया. पाठक दो दिनों के दौर पर मथुरा में थे.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के केलीकुंज आश्रम पहुंचे. पत्नी नम्रता पाठक भी साथ थीं. पाठक ने संत प्रेमानंद को साष्टांग प्रणाम किया. फिर कहा आपका आदेश सर आंखों पर. पाठक ने कहा आपने जो आशीर्वचन दिया. उसके अनुसार हम गुरुदेव काम करेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज वृन्दावन धाम में अपने ओजस्वी, प्रभावशाली उपदेशों से करोड़ों लोगों के जीवन में आध्यात्मिक एवं धार्मिक चेतना को जाग्रत कर उनके जीवन को प्रकाशित करने वाले श्रीराधा रानी जी के परम भक्त दिव्य एवं पूज्य संत श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज का सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ.’

प्रेमानंद महाराज ने डिप्टी सीएम को बिना डरे काम करने का गुरुमंत्र दिया. उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करो. बस निर्भय रहना. लालच में नहीं पड़ना. क्योंकि, जो मालिक दे रहा है, उसी से संतुष्ट रहना चाहिए. अभी आपको ईश्वर ने बड़ा पद दिया है. आगे और भी पद हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करीब दस मिनट तक प्रेमानंद महाराज के आश्रम में रहे. महाराज ने पाठक को कई सुझाव दिए. उन्होंने कहा प्रलोभन और भय, ये दो शब्द ऐसे हैं जो हमको नीचे गिरा देते हैं. किसी का भय नहीं मानना और कोई प्रलोभन नहीं रखना है. भय तो किसी का मानना नहीं चाहिए. अब रह गया प्रलोभन. इससे बच जाना चाहिए. अगर हम प्रलोभन से प्रभावित हो गए तो हम अपने धर्म से हट जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *