रुई की मंडी फाटक 23 जनवरी की रात 12 बजे तक बंद रहेगा, यातायात व्यवस्था बनाने को आरपीएफ की तैनाती

Press Release उत्तर प्रदेश

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगरा मंडल स्थित ईदगाह यार्ड पर फाटक संख्या 77 (कि.मी. 81/4C–4A), रुई की मंडी, शाहगंज, ईदगाह, अर्जुन नगर रोड पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य दिनांक 15.01.2026 से 23.01.2026 तक किया जा रहा है। यह कार्य रेल एवं सड़क यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
अनुरक्षण कार्य दिनांक 23.01.2026 को रात्रि 12:00 बजे तक फाटक की एक साइड सड़क यातायात हेतु बंद रहेगी, जबकि दूसरी साइड से सड़क यातायात का संचालन किया जा रहा है।
यात्रियों एवं आम नागरिकों की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा मौके पर रेल सुरक्षा बल (RPF) की तैनाती की गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे, भीड़ नियंत्रण किया जा सके तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। तैनात रेल सुरक्षा बल एवं रेलवे कर्मचारी यात्रियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, जिससे यात्री सुविधा और अधिक बेहतर हो सके।
रेल प्रशासन जनसाधारण से अनुरोध करता है कि अनुरक्षण कार्य के दौरान रेलवे को सहयोग प्रदान करें, निर्धारित मार्गों का पालन करें तथा रेल एवं सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *