किड्स वनस्थली स्कूल में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का प्रदर्शन

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल,कालिंदी विहार, में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का  प्रदर्शन शिवानी सविता ( सेकंड डान ब्लैक बेल्ट व राष्ट्रीय निर्णायक ) जो कि आगरा वनस्थली विद्यालय की छात्रा भी है, के निर्देशन में  फ्रंट किक ,सिंगल पंच ट्रिपल पंच किक ,सेल्फ डिफेंस एवं बोर्ड ब्रेकिंग बालाचाडी का मार्शल आर्ट दिखाया। जिसमें शिवानी सविता ने लकड़ी के मजबूत तत्वों को होली चा की किक एवं हाफ राउंड का प्रदर्शन किया। इस पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा।  विद्यालय के अध्यक्ष वी.के. मित्तल ,निदेशक मनीष मित्तल व निदेशिका रीना जालान तथा डॉ. स्वाति चंद्रा और समन्वयक नुपुर सिंघल उपस्थित रही। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव पंकज शर्मा भी मौजूद थे।हार्दिक शर्मा, राधिका सिकरवार, वैष्णवी चौहान, मयंक गुप्ता, सक्षम पाठक, अंकित बघेल, जागृति सिंह, आदित्य ओझा ,मोहिनी गुप्ता, अनिकेत निवावत, नैतिक चौहान, आनंद दुबे, गौरांश सिंह, मयंक बघेल , भुवनेश दीक्षित, आर्यन चौहान ने विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनैना नाथ समेत, उप प्रधानाचार्य राखी कंसल,संचालक मनीषा गुप्ता,नीलम ,मीनाक्षी ,सुनीता,पूजा,नेहा, रुचि, सरिता, हेमंत, शिवानी, खुशबू , मीना ,ममता, अंकुर सर , शुभम सर ,दीक्षा, गीता मेम आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *