गणतंत्र दिवस 2026: एयर शो के दौरान विमानों की सुरक्षा के लिए ‘चिकन पार्टी’; चीलों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का मेगा प्लान

National

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर होने वाले भव्य एयर शो के दौरान लड़ाकू विमानों की उड़ान में किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए नई दिल्ली में इस बार एक विशेष और अनोखी योजना लागू की जा रही है। दिल्ली वन विभाग, भारतीय वायु सेना के समन्वय से 15 जनवरी से 26 जनवरी तक सात दिनों का विशेष ‘बर्ड मैनेजमेंट अभियान’ चलाया जाएगा, जिसके तहत आसमान में चीलों को विमानों के उड़ान मार्ग से दूर रखने के लिए उन्हें तय स्थानों पर भोजन कराया जाएगा।

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान जेट और अन्य लड़ाकू विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं। ऐसे में विशेष रूप से काली चील जैसे बड़े पक्षियों की मौजूदगी से विमानों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। इसी जोखिम को देखते हुए इस बार 1,275 किलोग्राम बिना हड्डी वाले चिकन का उपयोग किया जाएगा। यह पहली बार है जब भैंस के मांस की जगह चिकन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, यह अभ्यास 15 से 26 जनवरी के बीच राजधानी के 20 संवेदनशील इलाकों में किया जाएगा। इन स्थानों में लाल किला, जामा मस्जिद, मंडी हाउस, दिल्ली गेट और मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं, जहां चीलों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहती है। प्रत्येक स्थान पर प्रतिदिन लगभग 20 किलोग्राम मांस का उपयोग किया जाएगा, जिससे रोज़ाना कुल खपत 200 से 400 किलोग्राम तक रहेगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया हर वर्ष एयर शो से पहले की जाती है, ताकि पक्षियों को तय इलाकों में भोजन की आदत डल जाए और वे हवाई मार्गों की ओर न उड़ें। इस दौरान हवा में चिकन के छोटे-छोटे टुकड़े फेंके जाते हैं, जिससे पक्षी कम ऊंचाई पर व्यस्त रहते हैं और विमानों के फ्लाइट पाथ से दूर रहते हैं।

अधिकारी ने जानकारी दी कि मीट की आपूर्ति 15, 18, 19, 20, 23 और 25 जनवरी को प्रतिदिन 170 किलोग्राम तथा 22 जनवरी को 255 किलोग्राम की जाएगी। सभी खेप वज़ीराबाद स्थित वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर में पहुंचाई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गणतंत्र दिवस के दिन एयर शो पूरी तरह सुरक्षित, निर्बाध और सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *