दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर कथित पालन नहीं करने की शिकायत के बाद शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से पेश हुए.
वर्चुअल माध्यम से पेश होते हुए केजरीवाल ने कोर्ट को बताया कि वे अदालत में खुद उपस्थित होना चाहते थे लेकिन विश्वास प्रस्ताव और बजट सत्र की वजह से शारीरिक रूप से आने में अमसर्थ हैं.
सीएम केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने अदालत को बताया कि उन्होंने केजरीवाल की तरफ से अदालत में खुद उपस्थित होने से छूट देने की याचिका दायर की और साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि वो (केजरीवाल) अगली पेशी पर खुद उपस्थित रहेंगे.
ईडी ने हाल ही में अदालत से दिल्ली शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी के समन का पालन नहीं करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की थी. अदालत ने इस मामले की अगली पेशी 16 मार्च, 2024 को तय की है.
-एजेंसी