लखनऊ। दिल्ली धमाकों से जुड़े संदिग्धों की जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कश्मीर से लेकर लखनऊ तक आठ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। लखनऊ में एजेंसी की टीम खंदारी बाजार स्थित डॉ. शाहीन शाहिद के पिता के आवास पर जांच के लिए पहुंची। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिससे क्षेत्र में हलचल बढ़ गई।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाका केस से जुड़े तारों की जांच के दौरान NIA ने पहले भी लखनऊ में डॉ. शाहीन के परिजनों से पूछताछ की थी। वहीं, यूपी में नवंबर के पहले सप्ताह में सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए डॉ. अदील अहमद राथर के घर की भी तलाशी ली गई थी।
NIA की यह कार्रवाई कथित ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के नेटवर्क को उजागर करने के उद्देश्य से की गई है। ऐसे मॉड्यूल पारंपरिक हथियारबंद गतिविधियों के बजाय वित्तीय धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य सफेदपोश अपराधों के माध्यम से आतंकी गतिविधियों को फंडिंग प्रदान करते हैं। इनका पता लगाना और इन्हें निष्क्रिय करना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।
जांच एजेंसी इन मॉड्यूल के काम करने के तरीके, फंडिंग के स्रोत और नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान पर फोकस कर रही है। NIA की छापेमारी आगे भी जारी रहने की संभावना है।
-एजेंसी
