22 जनवरी की सायं को सभी मन्दिरों/यमुना घाटों पर होगा दीपोत्सव, 22 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
22 जनवरी को जनपद के सभी श्री राम मन्दिर, वाल्मीकि व हनुमान मन्दिर सहित अन्य आध्यात्मिक स्थलों पर भजन किर्तन/सुन्दर काण्ड व रामायण पाठ का होगा भव्य आयोजन।
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चिन्हित सभी मन्दिरों में एलईडी स्क्रीन स्थापना कर दिखाया जायेगा अयोध्या से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
सभी सरकारी कार्यालयों/इमारतों/कॉलेजों में 22 से 26 जनवरी तक की जायेगी लाइटिंग, सरकारी भवन होंगे प्रकाशित
आगरा.20 जनवरी।  अयोध्या में भगवान श्रीराम की मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनपद के सभी श्री राम मन्दिर, वाल्मीकि व हनुमान मन्दिर सहित आध्यात्मिक स्थलों पर भजन किर्तन/सुन्दर काण्ड व रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा चिन्हित सभी मन्दिरों यथा- श्री राम मन्दिर, वाल्मीकी व हनुमान मन्दिर व अन्य आध्यात्मिक स्थलों पर स्क्रीन स्थापना कर अयोध्या से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा तथा सायं को सभी मन्दिरों व यमुना घाटों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों/इमारतों/कॉलेजों में 22 से 26 जनवरी तक लाइटिंग कर प्रकाशित किया जायेगा।
बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 22 जनवरी, 2024 को सभी स्कूलों/कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाएगा। 22 जनवरी, 2024 को जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।  नगर एवं गाँवों में नगर विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जायेगा।  जनपद के प्रमुख मन्दिरों यथा- सीताराम मंदिर, वजीरपुरा, श्रीराम मंदिर, सीता-राम चौक, कमला नगर, श्रीराम मंदिर, खतैना रोड़, जयपुर हाउस, सीताराम मंदिर, निरोत्तम कुंज, मधु नगर, सीताराम मंदिर, नालबंद, एम०जी० रोड़, सीताराम मंदिर श्रीराधा गोविन्द मंदिर, अर्जुन नगर, हनुमान मंदिर, लंगडा की चौकी, संकट मोचन हनुमान मंदिर, जज कम्पाउण्ड, हनुमान मंदिर, खंदारी, दक्षिणमुखी हनुमान जी, होटल क्लार्क शिराज के पास, सदर, हनुमान मंदिर सैन्ट जॉस, एम०जी० रोड़, हनुमान मंदिर, प्रतापपुरा चौराहा, हनुमान मंदिर, सेठ गली, थाना कोतवाली, हनुमान मंदिर, नौलक्खा, सदर बाजार, हनुमान मंदिर, नामनेर, हनुमान मंदिर, जीवनी मण्डी, वाटर वर्क्स, आस्था सिटी के सामने, हनुमान मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शहजादी मंदिर, हनुमान मंदिर, खेरिया मोड़, एस०बी०आई० बैंक के सामने, हनुमान मंदिर विभव नगर, पुलिस चौकी के पास, हनुमान मंदिर मुस्तफ्फा क्वाटर, सनातन धर्म, सालासर बालाजी मंदिर, शास्त्रीपुरम, हनुमान मंदिर/शनि मंदिर, रेणुका धाम, रूनकता, हनुमान मंदिर बल्केश्वर चौराहा, हनुमान मंदिर, ग्राम सामरा तहसील किरावली, हनुमान मंदिर, संकट हरण मंदिर, तहसील एत्मादपुर, हनुमान दरबार, राजेश्वर मंदिर, राजपुर चुंगी, भगवान वाल्मिकी मंदिर, सुभाष पार्क चौराहा, एम०जी०रोड़ तथा प्राचीन वाल्मिकी मंदिर, रूई की मण्डी, शाहगंज इत्यादि मन्दिरों तथा तहसीलों व ब्लॉकों के मन्दिरों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर व एलईडी स्क्रीन की स्थापना कर अयोध्या कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *