दादाजी महाराज प्रो अगम प्रसाद माथुर का निधन:राधास्वामी मत के अनुयाइयों में शोक की लहर
राधास्वामी मत के गुरु प्रो. अगम प्रसाद माथुर ‘दादाजी महाराज’ ने अपना चोला आज दोपहर को छोड़ दिया ।
आगरा, 25 जनवरी।राधास्वामी मत के गुरु और डॉक्टर आंबेडकर विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अगम प्रसाद माथुर (दादाजी महाराज) ने बुधवार को अंतिम सांस ली । हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में उनके अंतिम दर्शन के लिए अनुयाइयों का तांता लगा है।देश विदेश में राधास्वामी मत के अनुयाइयों में शोक की लहर है।
राधास्वामी मत के वर्तमान आचार्य अगम प्रसाद माथुर ‘दादाजी महाराज’ का जन्म 27 जुलाई, 1930 को हुआ। वह राधास्वामी मत के आदि केंद्र हजूरी भवन पर विराजमान थे। परमपूज्य प्रो अगम प्रसाद माथुर की ख्याति धर्मगुरु, शिक्षाविद विचारक, इतिहास वेत्ता, ऑर्कियोलॉजिस्ट, लेखक, कवि, साहित्यकार के रूप में अधिक रही। उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं, जिनके माध्यम से दुनिया भर के राधास्वामी मत के अनुयायी मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं।वह दो बार डॉक्टर आंबेडकर विश्व विद्यालय के कुलपति रहे। समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने अविस्मरणीय कार्य किए। बुधवार को दोपहर दो बजे उनके निधन की आधिकारिक घोषणा की गई। उनके निधन से दुनियाभर के राधास्वामी मत के अनुयाइयों में शोक की लहर है।
हजूरी भवन से जारी सूचना
अंतिम यात्रा दिनांक २७-१-२०२३ दिन शुक्रवार को हज़ूरी भवन पीपल मंडी, आगरा से प्रातः १० बजे ताज गंज के लिए प्रस्थान करेगी।