वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। घटना के बाद मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, अभी तक मौत के पीछे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि अधिक भीड़ के कारण व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।
मंदिर परिसर में खराब हुई तबियत
दरअसल, आज यानी गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे 35 साल का एक युवक मथुरा के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आया था। मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक थी। इसी बीच व्यक्ति की तबियत मंदिर परिसर में ही खराब हो गई। इस स्थिति में मंदिर के निजी गार्ड व्यक्ति को गेट नंबर एक से बाहर लेकर आए। मंदिर की चिकित्सा टीम ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन राहत न मिलने पर व्यक्ति को अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर तन्वी दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को सीपीआर दी गई, नब्ज देखी गई लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक के पास से 520 रुपए, एक कंघा और एक चश्मा बरामद हुआ है। पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान में जुटी है।
-एजेंसी