यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित, 15 से 22 मई तक होंगे CBT एग्जाम

Career/Jobs

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद JEECUP ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद के अनुसार इंजीनियरिंग और फार्मा सहित विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा 15 मई से 22 मई 2026 तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, कृषि, फैशन डिजाइन सहित अन्य डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परिषद द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, एल तथा के-1 से के-8 तक की सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराई जाएंगी।

पिछले वर्ष मई के अंत तक चली थी परीक्षा

पिछले शैक्षणिक सत्र की बात करें तो वर्ष 2025 में यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 20 मई से 28 मई 2025 के बीच किया गया था। इस बार परिषद ने परीक्षा की अवधि को पहले ही तय करते हुए समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की है।

JEECUP परीक्षा राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों में योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों में तैयारी को लेकर तेजी आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *