आगरा.24 जनवरी। प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद के राजकीय कर्मचारियों एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों/अधिकारियों का डाटा www.ceoup.gov.in/epds पर भरा जा रहा है, जिसमें एपिक नम्बर भरना अनिवार्य है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि ऐसे कर्मचारी/अधिकारी जिनके पास एपिक नहीं है, वह प्रारूप-8 भरकर एपिक कार्ड प्राप्त कर लें, नोडल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्मिक का डाटा भरवाते समय यह देख दिया जाये कि सभी का एपिक नम्बर अवश्य भरा हो।