चक्रवात ‘रेमल’ छोड़ गया तबाही के निशान, कहीं उखड़े पेड़-खंबे तो कहीं घर बने मलबा

National

कोलकाता। चक्रवात तूफान ‘रेमल’ ने बंगाल के तटों से टकराने के बाद भीषण तबाही मचाई है। 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई, जिससे कई घरों और खेतों में पानी भर गया। चक्रवाती तूफान इतना भयंकर था कि अपने पीछे विनाश के निशान छोड़ गया।

तूफान रेमल के कारण कोलकाता की सड़कों तक पर पानी भर गया है। अभी भी बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफान रविवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर पड़ोसी देश बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम तट के पास टकराया था, जिसके बाद वो बंगाल के तटों से टकराया।

तूफान ‘रेमल’ के कारण बंगाल के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा। कई नाजुक घर तो नष्ट तक हो गए, तो वहीं कुछ पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए। सुंदरवन के गौसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत तक हो गई।

बता दें कि चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल में संवेदनशील इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को निकाला गया था। तूफान के चलते निचले इलाकों में मिट्टी और फूस के घरों और खेतों में पानी भर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *