आगरा। पं. गिरधर महाराज की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। काला महल स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए। सिंधी धर्मशाला में विशाल भंडारा हुआ। इस दौरान समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।
प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की स्मृति में यहां तीन दिनों से धार्मिक कार्यक्रम चल रहे थे। आज श्री अखंड साहब के पाठ का भोग पड़ा। दोपहर को सिंधी धर्मशाला काला महल में विशाल भंडारा हुआ। इस दौरान अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी,सूर्य प्रकाश,मेघराज दियालानी,किशोर बुधरानी,बंटी महाराज,श्याम भोजवानी, रोहित आयलानी, राज कोठारी, नंदलाल आयलानी,बंटी करीरा, प्रदीप बनवारी, बंटी करीरा का समाजसेवा के लिए सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में पं. बंटी महाराज, घनश्याम दास देवनानी, किशोर बुधरानी, राज कोठारी, सूर्य प्रकाश, परमानन्द आतवानी, रोहित अयलानी, प्रदीप बनवारी, राजकुमार गुरनानी, नंदलाल अयलानी, अमृत मखीजा, कमल छाबरिया, पं. गोरी शंकर, नारी महाराज, जय प्रकाश केशवानी, अशोक चावला, सुशील नोटनानी, जय किशन बुधरानी, राम गुरनानी, , अशोक कोडवानी, गन्नू भाई, भजन लाल प्रधान, लक्ष्मण गोकलानी, जगदीश डोडानी, विनय शर्मा, बबलू भाई, वासदेव गोकलानी,आदि धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।