आगरा में अनिल कपूर की फिल्म “सूबेदार” की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़

Entertainment





आगरा: शहर के जयपुर हाउस में हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार अनिल कपूर की फिल्म “सूबेदार” की शूटिंग चल रही है। मंगलवार को शूटिंग के दूसरे दिन सुबह से ही अनिल कपूर को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जयपुर हाउस में तीन दिन शूटिंग के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में पंद्रह दिन तक इस फिल्म की शूटिंग होगी।

जयपुर हाउस में ज्वाला टॉकीज के पास खाली मैदान में गांव का सेटअप लगाया गया है। दुकानों के बीच में भी कुछ हिस्सों की शूटिंग हो रही है। शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। मंगलवार को अनिल कपूर अपनी डिफेंडर कार से जैसे ही उतरे, लोग उत्साह में शोर करने लगे। जयपुर हाउस में तीन दिन तक शूटिंग के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है। लोगों की भीड़ न हो, इसके लिए पुलिस ने इंतजाम किए हैं।

कहा जा रहा है कि जयपुर हाउस में बनाए गए गांव के सेट पर फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की भी एंट्री हो सकती है। गांव का सेट तैयार करने के लिए वहां लगे साइन बोर्डों को मटमैले रंग से पोता गया है। साथ ही सड़क पर मिट्टी बिछा दी गई है। अनिल कपूर पर फिल्माए जाने सीन के लिए जयपुर हाउस में बनाए गए सेट के पास स्थित एक दुकान को किराए पर लिया गया है। इस दुकान में हज्जाम की दुकान का सेट तैयार किया गया। दुकान के बाहर हजामत मैंस हेयर सैलून का बोर्ड लगा दिया गया। इस दुकान में ही अभिनेता अनिल कपूर के ऊपर फ़िल्मांकन किया जा रहा है।

लीड रोल में अनिल कपूर, राधिका मदान बनीं हैं बेटी

प्राइम वीडियो की एक्शन-ड्रामा फिल्म सूबेदार में अनिल कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में राधिका मदान भी हैं, जो उनकी बेटी श्यामा का किरदार निभा रही हैं। डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी इस एक्शन से भरपूर ड्रामा को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म में सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी है। वह सिविल लाइफ के संघर्षों का सामना करता है, अपनी बेटी के साथ मुश्किल रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है और समाज में मौजूद मुद्दों से निपटता है। कभी देश के लिए लड़ने वाले एक सैनिक सूबेदार को अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए अंदर के दुश्मनों से लड़ना पड़ता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *