क्रॉम्पटन ने लॉन्च किया ‘ नाइजेला प्रो’ मिक्सर ग्राइंडर

Business





मुंबई (अनिल बेदाग): क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने नाइजेला प्रो 500डब्लू मिक्सर ग्राइंडर लॉन्च कर अपने किचन अप्लायंसेज की रेंज को और बढ़ा दिया है। यह नया मिक्सर ग्राइंडर रसोई के कामों को आसान बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसकी 500डब्लू पावरट्रॉन मोटर तेजी से पीसने और ब्लेंड करने में मदद करती है, जिससे खाना बनाते समय आपका समय बचेगा। नाइजेला प्रो का स्टाइलिश डिज़ाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस इसे हर रसोई के लिए एक जरूरी उपकरण बनाते हैं। क्रॉम्प्टन की यह पेशकश आधुनिक तकनीक और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जो इसे आपकी रसोई का एक भरोसेमंद साथी बनाती है।

क्रॉम्प्टन नाइजेला प्रो मिक्सर ग्राइंडर को रसोई के कामों को आसान बनाने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह मिक्सर ग्राइंडर आपकी कुकिंग को तेज और सुविधाजनक बनाता है, क्योंकि इसमें पीसने, ग्राइंड करने, स्टोर करने और साथ ले जाने के लिए कई तरह के जार्स दिए गए हैं। नाइजेला प्रो आपकी रसोई का भरोसेमंद साथी है, जो लगातार 30 मिनट तक बिना रुके काम कर सकता है। इससे आप बिना किसी परेशानी के जटिल रेसिपीज भी तैयार कर सकते हैं। चाहे आप सुबह जल्दी में स्मूदी बना रहे हों, बेबी फूड तैयार कर रहे हों, या स्वादिष्ट चटनी पीसना चाह रहे हों – यह सिर्फ एक मिक्सर ग्राइंडर नहीं है, बल्कि आपके जीवन को आसान और बेहतर बनाता है। 500डब्लू की पावरफुल पावरट्रॉन मोटर से लैस, नाइजेला प्रो मिक्सर आसानी से कड़ी से कड़ी चीजों को पीसने में सक्षम है और आपका समय भी बचाता है। इसमें दिए गए ग्राइंड, ब्लेंड, स्टोर और कैरी जार्स आपकी सभी रसोई संबंधी जरूरतों का ध्यान रखते हैं।

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के पीएल हेड, केतन चौधरी ने नाइजेला प्रो मिक्सर ग्राइंडर के बारे में बताया, “हम नाइजेला प्रो के लॉन्च से बेहद उत्साहित हैं। यह प्रोडक्ट रसोई में काम को आसान और मजेदार बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसकी मदद से लोग बिना किसी परेशानी के पौष्टिक स्मूदी से लेकर स्वादिष्ट चटनी तक आसानी से बना सकते हैं।

जंग और लीकेज से मुक्‍त स्‍टेनलेस स्‍टील के जार्स वाला नाइजेला प्रो भारत के घरों में ब्‍लेंडिंग का अनुभव बदलने के लिये तैयार है। इसकी कीमत 3500 रूपये है और यह क्रॉम्प्टन की सभी अधिकृत रिटेल दुकानों तथा प्रमुख ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *