केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, जिससे बिहार की जनता को गहरी ठेस पहुंचती है।
पटना, बिहार: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर तीखा पलटवार करते हुए उन पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, जिससे बिहार की जनता को गहरी ठेस पहुंचती है।
नित्यानंद राय ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और प्रयासों से बिहार के ढाई से तीन करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। ऐसे में जिन नेताओं का खुद का इतिहास भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ा रहा हो, यदि वे देश के गरीबों के मसीहा पर आरोप लगाते हैं, तो यह सीधे तौर पर जनता का अपमान है।”
उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे बार-बार अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करते हैं, लेकिन जब वे स्वयं सत्ता में थे, तब उनके शासनकाल में अपराध और भ्रष्टाचार को खुलकर बढ़ावा मिला। राय ने आरोप लगाया कि बिहार की जनता भलीभांति जानती है कि अपराध और भ्रष्टाचार, राजद की नीति और नियत दोनों में शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार आज विकास की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। “बिहार की जनता आज अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आश्वस्त है।”
नित्यानंद राय ने दावा किया कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनावों में “घमंडिया गठबंधन” (विपक्षी गठबंधन के लिए प्रयुक्त व्यंग्यात्मक शब्द) का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।
-up18News