आगरा, 26 मार्च। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार राजस्थान प्रदेश के कोटा शहर के युनीवर्सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 28 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाली 36वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय सब-जूनियर एवं 5वीं कैडेट बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो के देश दीपक कुलश्रैष्ठ उत्तर प्रदेश की टीम के टीम कोच होंगें। उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा उन्हें टीम कोच नियुक्त किया गया है।
देश दीपक एटीयू ताइक्वान्डो कोच एवं मनोरमा इन्सटीट्यूट मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी कालेज में कोर्डिनेटर डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिकल एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस के पद पर कार्यरत हैं ।एवं अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा0 एम0सी0शर्मा,सचिव पंकज शर्मा व सी0ई0ओ0 संगीता शर्मा ने देश दीपक को उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश टीम का टीम कोच नियुक्त करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दीं हैं।