अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों पर सख्त हुई निगम टीम, दुकानदारों में हड़कंप
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता और अतिक्रमण नियंत्रण अभियान के तहत सोमवार को कड़ी कार्रवाई की। दुकानों पर डस्टबिन न रखने, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने और नुनिहाई क्षेत्र में शराब के ठेकों पर प्लास्टिक गिलास के प्रयोग करने वालों पर सख्ती दिखाई गई। इस दौरान निगम की टीम ने हजारों रुपए का जुर्माना वसूला।
कार्रवाई घटिया आज़म खां, खटीक पाड़ा और पालीवाल पार्क क्षेत्र में की गई। वहीं, भगवान टाकीज के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक होर्डिंग और बैनर जब्त कर लिए गए।
अभियान में थाना न्यू आगरा पुलिस भी निगम टीम के साथ मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे आनन-फानन में अपनी दुकानें व्यवस्थित करने लगे।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने और अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।