स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव संतोषजनक न मिलने पर पर ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

Press Release उत्तर प्रदेश

—–शनिवार से चलाया जाएगा तीन दिवसीय विशेष अभियान
——– लाइटों की गुणवत्ता को परखा जाएगा

आगरा। शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। मुख्य अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) अजय कुमार राम ने जानकारी दी है कि शहर में स्ट्रीट लाइटों, तिरंगा लाइट, ट्री लाइट, फसाड लाइट और अन्य सजावटी लाइटों के रखरखाव की गुणवत्ता की विशेष जांच की जाएगी।
आगामी शनिवार आज से एक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शहर के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों, पर्यटक स्थलों और पार्कों में लगी लाइटों का गहन परीक्षण किया जाएगा।
मुख्य अभियंता ने स्पष्ट किया कि जहां भी कमियां पाई जाएंगी, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा। यदि किसी ठेकेदार या फर्म द्वारा किया गया रखरखाव कार्य संतोषजनक व गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना (पेनल्टी) और ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान स्ट्रीट लाइटों के केबल, जंक्शन बॉक्स, मुख्य स्विच और वायर आदि की भी जांच कर आवश्यक मरम्मत कराई जाएगी ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके।
मुख्य अभियंता ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान मुख्य मार्गों व अन्य स्थानों पर स्थित विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *