फुटपाथ पर डाली निर्माण सामग्री, बीस हजार का जुर्माना ठोंका

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। ताजगंज क्षेत्र में सड़क किनारे निर्माण सामग्री डालने पर नगर निगम की टीम ने भवन स्वामियांे पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा।
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के प्रस्तावित दौरे को लेकर नगर निगम की टीम सुबह से अलर्ट पर रही। ताजगंज स्थित एसटीपी प्लांट पर उनके जाने की संभावना देखते हुए फतेहाबाद रोड, बसई मंडी और धांधूपुरा में प्रवर्तनदल की टीम सक्रिय रही। अतिक्रमण हटवाते हुए साफ सफाई व्यवस्था को परखने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान धांधूपुरा रोड पर निर्माणधीन भवन के लिए मंगाई गयी निर्माण सामग्री को सड़क पर डालकर अतिक्रमण करने पर उदय प्रकाश और ओम प्रकाश नाम के व्यक्तियों से मौके पर ही दस -दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल करते हुए निर्माण सामग्री को रोड पर से हटाये जाने की चेतावनी दी गयी। कहा गया कि यदि गुरुवार सुबह तक सामग्री को रोड से नहीं हटाया गया तो नगर निगम उसे जब्त कर लेगा। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी जोगेन्द्र सिंह, जेड0एस0ओ महेंद्र सिंह, एस0एफ0आई0 योगेन्द्र कुशवाह के अलावा प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *