संविधान दिवस के अवसर पर MyGov Portal पर आनलाइन पाठन कर प्रमाण पत्र डाउनलोड किये जाने का है प्राविधान
आगरा.25 नवंबर। अपर जिलाधिकारी (प्रो0) ने अवगत कराया है कि शासनादेश द्वारा दिनांक 26/11/2023 को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के विद्यालयों में प्रातः 11 बजे संविधान की प्रस्तावना का पाठन किये जाने तथा संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलरूत सिद्धातों पर आधारित वाद विवाद, वेबिनार, गोष्ठी आदि कार्यकमों का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में संविधान की प्रस्तावना का पाठन करने के साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर MyGov Portal पर आनलाइन पाठन कर प्रमाण पत्र डाउनलोड किये जाने का भी प्राविधान किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (प्रो0) ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/प्रभारी स्थानीय निकाय, आगरा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक (बालिका) तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार दिनांक 26/11/2023 को जनपद के विद्यालयों में उपरोक्त कार्यकमों का आयोजन कराये जाने तथा आयोजित कार्यकमों के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण सहित सूचना एवं फोटोग्राफ उनके कार्यालय को भिजवाने हेतु आग्रह किया है।
